पानीपत में ट्रक और ऑटो की भिडंत, एक की मौत

सनौली रोड स्थित गांव छाजपुर के पास बस और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऑटो सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी के दहेज के केस की सुनवाई करके घर लौट रहे एक ही परिवार के 8 लोग घायल हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तर-प्रदेश के कैराना निवासी अनिता ने बताया कि उनकी बेटी शालू की शादी 2014 में पानीपत की राजीव कॉलोनी निवासी सूरज से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष ने बेटी को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।

अब दोनों का मामला कोर्ट में चल रहा है। सोमवार को दहेज के मामले में सुनवाई थी। जिसके लिए परिवार के लोग पानीपत आए थे। घर वापस लौटते समय देर हो गई। रात करीब 10 बजे वह परिवार के लोगों के साथ घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुई।

उन्होनें बताया कि जब ऑटो सनौली रोड स्थित गांव छाजपुर के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक चालक ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सवार 50 वर्षीय पालेराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल हुए।

हादसे के बाद मची चींख-पुकार
ट्रक की सामने से टक्कर लगने के बाद ऑटो सवार लोगों की चींख निकल गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक का पता नहीं लगा और ऑटो के यात्री मदद के लिए आवाज लगाने लगे। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। ऑटो से घायलों को बाहर निकाला। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायलों को निजी वाहन और एंबुलेंस से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here