उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को आज कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह पीजीआई लखनऊ में भर्ती थे लेकिन अब उनका इलाज यशोदा अस्पताल में चलेगा। बताया जा रहा है कि इलाज के लिए वह शाम तक हिण्डन एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद सीधा उन्हें अस्पताल में ले जाया जाएगा।