राष्ट्रीय पोषण माह: जिलाधिकारी ने पोषण माह रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हिमांशु गौतम, शामली।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाने के उद्देश्य से पोषण माह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण अभियान उद्देश्य बच्चों में व्याप्त कुपोषण एवं किशोरी बालिका,गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया को कम करने पर केन्द्रित है। इस अभियान के सुचाल संचालन में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ए0एन0एम0 एवं प्रधान की महत्वूपर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान को जन-आन्दोलन के साथ सफल बनाते हुए गम्भीर तीव्र अतिकुपोषत बच्चों की पहचान की जायेगी,तथा जागरूकता सन्देश आदि प्रसारित किये जायेगे।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here