यूपी: कल दो करोड़ 36 लाख किसानों को मिलेगा चार हजार 720 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उप्र के दो करोड़ 36 लाख किसानों के खाते में चार हजार 720 करोड़  ट्रांसफर करेंगे। अगस्त, सितंबर, अक्तूबर और नवंबर माह की धनराशि किश्त प्रति दो हजार रुपये खातों में भेजी जाएगी।

केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में करीब 18 लाख किसानों को 32 हजार 500 करोड़ रुपए दिए गए हैं। सोमवार को पीएम इसकी दूसरी किश्त भी जारी करेंगे। इसके अलावा वह एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के भी तीन लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे। राज्य सरकार प्रवक्ता के अनुसार उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए सम्मिलित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here