उत्तराखंड: कोरोना के 18 नए संक्रमित मिले, 32 हजार लोगों को लगी वैक्सीन

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 46 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 463 पहुंच गई है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 17116 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342392 हो गई है। इनमें से 328522 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7367 लोगों की जान जा चुकी है। 

32 हजार को दी कोरोना वैक्सीन
प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 32,995 लोगों को वैक्सीन दी गई है। प्रदेश में अब तक 50 लाख 38 हजार 435 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। 15 लाख 82 हजार 205 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। 18 से 44 आयु वर्ग में अभी तक एक लाख नौ हजार 440 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here