MP में रिमझिम होती रहेगी बारिश

मध्यप्रदेश में बीते एक सप्ताह से भी ज्यादा दिनों से जारी भारी बारिश का दौर अब कम होने लगे है। सेंट्रल एमपी में सिस्टम के कमजोर होने से अब भारी बारिश की जगह हल्की बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में एक्टिविटी होने के कारण इंदौर, रतलाम और मंदसौर में बारिश कुछ ज्यादा हुई है। भोपाल में सावन में पहली बार धूप खिली है।

हालांकि इसका फायदा निमाड़-मालवा को होने के बाद भी इंदौर अब भी सूखा है। यहां अभी भी सामान्य से 20% से कम पानी है। भोपाल समेत प्रदेश भर में अगले 5 दिन तक मौसम इसी तरह बने रहेगा। हल्की बारिश के साथ बीच-बीच में धूप भी निकलेगी। अभी कोई मजबूत सिस्टम नहीं है। अब 15 अगस्त के बाद ही मौसम की स्थिति साफ हो सकेगी। अभी प्रदेश भर में हल्की बारिश होती रहेगी।

अब आगे 5 दिन तक हल्की बारिश होगी
पीके साहा ने बताया कि सिस्टम उत्तर-पूर्वी एमपी से मानसून पूर्वी यूपी के पास शिफ्ट हो गया है। इसी कारण रीवा डिवीजन में बारिश हो रही है। अभी कोई भारी बारिश नहीं होगी। इसी तरह हल्की बारिश होती रहेगी। मानसून ट्रफ धीरे-धीरे उत्तर की तरफ जा रहा है। 10 अगस्त के बाद यह तराई क्षेत्र में चली जाएगी। इस कारण अब भारी बारिश नहीं है। अगर तेज बारिश भी होती है तो वह ज्यादा से ज्यादा डेढ़ इंच तक हो सकती है। अभी राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में एक्टिविटी हैं। इन सभी सिस्टम के कारण ही अगले 5 दिन तक हल्की बारिश होगी।

यह बारिश का अलर्ट
सोमवार को शाम से लेकर रात तक अगर, राजगढ़, शिवपुरी और श्योपुरकलां में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही नीमच, मंदसौर, देवास, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, गुना, छतरपुर, खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में भी हल्की से तेज बारिश हो सकती है। झाबुआ, इंदौर, धार, अशोकनगर, सीहोर, रायसेन, भोपाल, शहडोल, पन्ना, टीकमगढ़ और दमोह जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी।

रेड जोन में दो और जिले आए
मध्यप्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान 2 और जिले रेड जोन में आ गए हैं। यहां पर सामान्य से 20% से कम पानी गिरा है। रविवार तक इनकी संख्या 10 थी। धार, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, हरदा, इंदौर और बालाघाट में लोगों को अच्छी बारिश होने का इंतजार है।

बीते चौबीस घंटों में बारिश की स्थिति
बीते चौबीस घंटों के दौरान रतलाम के आलोट में 3 इंच, , आगर के सुसनेर में 2.5 इंच, नलखेड़ा में 1.5 इंच, मंदसौर सिटी में 2 इंच, सुवासरा में 1.5 इंच, धुंधड़का में 1.5 इंच, सीतामऊ, कयामपुर में 1 इंच, दतिया सिटी में 2 इंच, देवास के खातेगांव में 2 इंच, नीमच के जावद में 1.5 इंच, मनासा में 1.5 इंच, अशोकनगर के चंदेरी में 1.5 इंच, श्योपुर शहर में 1.5 इंच, रायसेन के बरेली में 1.5 इंच, सीहोर के इछावर में 1 इंच इंदौर में 1.5 इंच, उज्जैन सिटी में 1 इंच, शिवपुरी सिटी में 1 इंच, धार के बदनावर में 1 इंच, ग्वालियर के घाटीगांव में 1 इंच, , पन्ना सिटी में 2.5 इंच, सीधी के गोपदबनास में 2 इंच, बहरी में 2 इंच, दमोह के हटा में 2 इंच, छतरपुर के बक्स्वाहा में 2 इंच, सिंगरौली के देवसर में 2 इंच, सागर के बंडा में 2 इंच, जैसीनगर में 2 इंच, मालथौन में 1.5 इंच, बीना में 1.5 इंच और रीवा के हनुमना में 1.5 इंच बारिश हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here