दिल्ली में पंजाब के ‘कैप्टन’, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अमित शाह के घर पहुंचे अमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली दौरे पर हैं। पहले तो अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद कैप्टन ने कहा कि पंजाब के मुद्दे पर सोनिया गांधी के साथ चर्चा हुई। जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंचे। किसानों का मुद्दा पंजाब के लिए एक बड़ा मुद्दा है। पंजाब में कुछ ही महीने में चुनाव भी है। अमरिंदर ने अमित शाह से कहा कि किसान विरोध अब तक काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा है। कृषि कानूनों की समीक्षा और निरस्त करने की तत्काल आवश्यकता है। इसके अलावा सीएम अमरिंदर ने शाह से राज्य में डीएपी की कमी पर भी चिंता जताई। 

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सलाह दी है कि सरकार और संगठन को साथ-साथ चलना पड़ेगा और दोनों को अपनी-अपनी सीमाओं में काम करते हुए एक दूसरे के साथ सहयोग करना पड़ेगा। हमारी पिछली बातचीत में कैप्टन साहब को कुछ मुद्दे दिए गए थे, उन्होंने बताया कि कहां-कहां हमने क्या-क्या कदम उठाए। उन्होंने जो कदम उठाए हैं कांग्रेस अध्यक्ष उससे संतुष्ट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here