कदमताल की पदचाप पहुंची गूंजी चारों ओर

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह नौ बजे से गरिमामय तरीके से आयोजित होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। पुलिस और अद्धसैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा सलामी (गार्ड आफ आनर) दी जाएगी। कार्यक्रम के लिए पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डाक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा।

अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों और शासकीय सेवकों को सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा तथा मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी।

जनपद और तहसील स्तर पर होंगे सार्वजनिक समारोह

जनपद पंचायत एवं तहसील स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में निकाय अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। पंचायत मुख्यालय और बड़े ग्राम स्तर में पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में, गांवों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर, सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा।

स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में मनेगा उत्सव

ऐसे शैक्षणिक संस्थान जो खुले हुए हैं वहां पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा तथा स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा, लेकिन रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन नहीं किया जाएगा। कोरोना के बचाव के लिए जारी निर्देशों का शक्ति से पालन किया जाएगा।

एक नजर में कार्यक्रम की तैयारी

15 अगस्त को लेकर की जा रही है फाइनल रिहर्सल

कोरोना के मद्देनजर इस बार किए गए हैं कई बदलाव

सभी प्लेट्यून्स को मास्क पहना अनिवार्य

सभी प्लेट्यून्स का करवाया गया है कोरोना टेस्ट

स्काउड गाइड और एनसीसी के परिधान में शामिल किया गया है मास्क

स्काउड गाइड और एनसीसी से शामिल होने वालों को भी करवाना होगा कोरोना टेस्ट

स्कूली छात्रों को इस बार परेड में शामिल होने की अनुमति नहीं

बाहरी लोगों नहीं होंगे कार्यक्रम में शामिल

इस बार परेड का अयोजन नहीं, केवल सम्मान गार्ड ही दिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here