हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की सब इंस्पेक्टर और एयरफाेर्स कैट की परीक्षा एक ही दिन हाेने से दाेनाें परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में हैं। दाेनाें परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे विद्यार्थियाें ने इसकाे लेकर सीएमओ और एचएसएससी के चेयरमैन काे टिवट् कर टेस्ट एक दिन हाेने की जानकारी भी सांझा की है। सीएम विंडाें पर भी इस तरह के पैटर्न काे लेकर शिकायत दी गई है। एयरफाेर्स द्वारा सीएटी परीक्षा 28, 29 और 30 अगस्त काे रखी गई है।
उधर एचएसएससी की पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा भी 29 अगस्त काे रखी गई है। कई विद्यार्थियाें की परीक्षा एक ही दिन काे हाेने के चलते आवेदनकर्ता असमंजस की स्थिति में है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आकाश, अमन, जितेंद्र, रविंद्र आदि ने बताया कि एयरफाेर्स में फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी के लिए सीएटी टेस्ट आयाेजित किया जाता है।