यूपीए सरकार के दौरान जारी हुए बॉन्ड पेट्रोल-डीजल की ज्यादा कीमत के लिए जिम्मेदार: वित्तमंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल की आसमानी कीमत को लेकर कहा कि फिलहाल इसपर किसी तरह की टैक्स कटौती नहीं की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में इस समय राहत नहीं मिलेगी. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि UPA सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती करने के लिए 1.44 लाख करोड़ का ऑयल बॉन्ड जारी किया था.

उन्होंने साफ किया कि वर्तमान सरकार तेल की कीमत को कम करने के लिए इस तरह का कोई ट्रिक नहीं अपनाएगी. सीतारमण ने कहा कि सरकार हर साल हजारों करोड़ रुपए इंट्रेस्ट के रूप में भुगतान कर रही है. पिछले पांच सालों में सरकार ने ऑयल बॉन्ड पर केवल इंट्रेस्ट के रूप में 60 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया है. इतना पेमेंट के बावजूद 1.30 लाख करोड़ रुपए का प्रिंसिपल अमाउंट अभी भी बाकी है. ऐसे में केंद्र और राज्य को मिलकर इस ऑयल बॉन्ड पर मिलकर फैसला करना होगा.

आर्थिक सुधार को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि आने वाले फेस्टिव सीजन में आर्थिक मोर्च पर अच्छी खबर आएगी. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश जारी है और हम तीसरी लहर को रोक पाने में सक्षम होंगे. वैक्सिनेशन की मदद से लोगों का विश्वास मजबूत हो रहा है. आने वाले फेस्टिव सीजन में डिमांड बढ़ेगी और आर्थिक सुधार को रफ्तार मिलेगी. महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि महंगाई दर 2-6 फीसदी के दायरे में रहेगी. राजकोषीय स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्ज लेने की पूर्व में जो घोषणा की है, फिलहाल उसी के मुताबिक कर्ज लिए जा रहे हैं.

इनकम टैक्स की नई वेबसाइट में लगातार हो रही समस्याओं को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि अगले कुछ दिनों में यह समस्या दूर हो जाएगी. खुद नंदन नीलेकणि इस समस्या पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं. ज्यादातर समस्याओं का हल हो गया है, कुछ बाकी हैं जिनका भी जल्द से जल्द समाधान होगा.

रेवेन्यू सेक्रेट्री टैक्स पोर्टल की खामियों को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. अब पुराने पोर्टल पर वापस नहीं जा सकते हैं, क्योंकि इससे बहुत ज्यादा कंफ्यूजन होगा. नंदन नीलेकणि वेबसाइट को लेकर चल रहे काम के संबंध में हर सप्ताह एक मैसेज करते हैं. अगर टैक्स रिटर्न संबंधी कोई डेडलाइन बढ़ाई जाती है तो आपको इसकी सूचना दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here