शामली: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई

हिमांशु गौतम,शामली।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज विकास भवन में शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों को लेकर बैठक को संबोधित किया। आयोजित बैठक में उन्होंने जनपद में चल रहे प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उनको गति देते हुए समय से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को लेकर ग्राम सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाए जाएंगे। इसलिए उसके लिए भूमि चिन्हित करते हुए उस पर खेल मैदान बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो 50 खेल मैदान जिन पर कार्य प्रारंभ है उनको एक माह में पूरा किया जाए। ताकि बच्चे बजाय सड़कों के खेल मैदान में दौड़े। इसके अलावा जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार ग्राम सचिवों की उपलब्धता वहां पर सुनिश्चित की जाए। जिससे ग्रामों की ज्यादातर समस्याओं का निस्तारण होगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां पर भी ग्राम सचिव बैठेंगे वहां पर कार्यालय के बाहर नाम सचिव का मोबाइल नंबर आदि वॉल पेंटिंग कराया जाए और कार्यालय में जनमानस हेतु पानी कुर्सी आदि की व्यवस्था भी दुरुस्त रहें।और जन शिकायत का रजिस्टर भी बनाया जाएगा। उसके अलावा जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में जो ग्राम पंचायत भवन ठीक नहीं है जिनका जीर्णोद्धार होना है उनका जीर्णोद्धार कराया जाना सुनिश्चित करें।इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित को हिदायत देते हुए कहा कि जिला प्रशासन के अलावा नीचे वाले अधिकारियों पर भी जनता का उतना ही विश्वास होना चाहिए इसलिए समय से उपलब्ध रहते हुए उस दशा में काम करने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण को लेकर क्वालिटी का विशेष रूप से ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए तथा शौचालय में रनिंग वाटर की भी व्यवस्था सुचारू रूप से रहे इसका भी विशेष ध्यान रखना है। इसके अलावा सामुदायिक शौचालय की देखरेख हेतु एनआरएलएम समूह का भी चयन किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि ग्रामों में तालाबों का जीर्णोद्धार/कंपोस्ट पिट की व्यवस्था आदि करने के निर्देश की ग्राम सचिवों को दिए गए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने ग्राम सचिवों को यह भी निर्देश दिए कि जितने भी गौशालाएं हैं उनका निरीक्षण किया जाए और वहां पर उनके लिए हरे चारे पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए यदि छोटी मोटी कमी है तो उसके लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए।ताकि गाय सेवा हो क्योंकि गायों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। इसलिए इसका विशेष ध्यान रखना उन्होंने पशुचर की भूमि पर हरा चारा उगाने के लिए निर्देश दिया। मनरेगा के कार्य को प्रभावी तरीके से कराने हेतु परियोजना निदेशक को निर्देशित किया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लॉक वार कैंप आयोजित करते हुए पेंशन संबंधी शिकायतों का निस्तारण करें और नए पात्र पेंशन के जोड़े जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए गए कि कोरोना को हराना है तो सफाई अभियान रेगुलर चलाया जाना है। जिलाधिकारी ने अंत्येष्टिय स्थल पर साफ सफाई, कृष्णी नदी के जीर्णोद्धार,खेल मैदान, तालाबों का जीर्णोद्धार, पुराने पंचायत भवन,सामुदायिक शौचालय आदि के कार्यों में विशेष रुप से प्राथमिकता लेते हुए समय से पूरा करना सुनिश्चित करें।यदि समय के अंतर्गत कार्य पूर्ण नहीं होता है तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं ग्राम सचिवों से कहा कि कोरोना काल के दौरान आप लोगों द्वारा जो सहयोग प्रदान किया गया है उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। परंतु इस महामारी का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए फेस मास्क का इस्तेमाल करें अपने हाथों को साबुन पानी से बार-बार धोते रहे और दिए गए निर्देशों के क्रम में विकास कार्यों को गति देते हुए शासन की मंशा के अनुसार उन्हें पूर्ण किया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर वजन मशीन रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी सहित संबंधित अधिकारी/ग्राम सचिव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here