NIA ने कन्नूर से ISIS का समर्थन करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज मंगलवार को केरल के कन्नूर जिले में आतंकी संगठन संबंध रखने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इन महिलाओं पर आईएसआईएस के समर्थन में सोशल मीडिया के जरिए संदेश फैलाने का आरोप है.

माना जा रहा है कि गिरफ्तार की गईं दोनों महिलाएं कथित तौर पर एक ऐसे समूह का हिस्सा थीं, जो नए सदस्यों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार किया करती थीं.

एनआईए ने कन्नूर से दो महिलाओं को कथित तौर पर आईएसआईएस के समर्थन में सोशल मीडिया के जरिए संदेश फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एनआईए की दिल्ली टीम ने आज कन्नूर से शिफा हैरिस और मिशा सादिक को गिरफ्तार किया. आज सुबह इन महिलाओं को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. अब उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा. आरोपी महिलाओं ने सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बना रखे थे और आईएस के समर्थन में संदेश फैला रही थीं.

इससे पहले पिछले महीने तमिलनाडु में ISIS की विचारधारा को बढ़ावा देने वाला मामला सामने आया. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों के मन में भारत के लिए जहर भरा जा रहा था और आतंकी संगठन ISIS की विचारधारा को बढ़ावा देने का काम हो रहा था.

अप्रैल में तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में अब्दुल्ला नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. अब उसी मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए NIA ने की 6 ठिकानों पर छापेमारी की. ये छापेमारी मदुरई, थेनी, तिरुनेलवेली, थनजावूर इलाके में की गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here