स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों कोरोना संक्रमितों के 35,178 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 37,169 दर्ज की गई है. वहीं रिपोर्ट की माने तो पिछले 24 घंटे में 440 लोगों की मौतें हुई हैं.
वहीं फ्रेश मामलों के साथ ही देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों के कुल मामलों की संख्या 3,22,85,857 हो गई है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 3,67,415 दर्ज की गई. इस बीमारी से इलाज के बाद ठीक हुए लोगों यानी रिकवर मामलों (Recover cases) की संख्या 3,14,85,923 और मौतें की कुल संख्या 4,32,519 दर्ज की गई.
वहीं सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले आने वाले राज्य केरल में मंगलवार को 21,613 नए मामले सामने आए. इस नए आंकड़े के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 37,03,578 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा आज जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार इस बीमारी से 24 घंटे में 127 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल 18,870 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है. वहीं राज्य में रिकवर हुए मरीजों की संख्या 35,29,465 पर पहुंच गई है. जबकि 1,75,167 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,39,623 सैंपल की जांच की गई है.
55,05,075 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
ICMR द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार यानी 17 अगस्त को देशभर में 55,05,075 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक 56,06,52,030 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 17,97,559 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. जबकि अबतक कुल मिलाकर 49,84,27,083 लोगों की सैंपल टेस्टिंग की जा चुकी है.