नवजोत सिंह सिद्धू ने जगतार सिद्धू और सुरिंदर डल्ला को बनाया मीडिया एडवाइजर


दो लोगों को अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त करने से पहले सिद्धू ने अपने लिए चार राजनीतिक सलाहकारों की नियुक्ति का एलान किया था। हालांकि, पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने बाद में सलाहकार के तौर पर काम करने के इनकार कर दिया था। 


मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को आलाकमान से मंत्रिमंडल विस्तार की हरी झंडी के बाद पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश इकाई में अपनी सरगर्मी बढ़ा दी है। लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए भी सिद्धू ने अब दो मीडिया सलाहकार नियुक्त किए हैं, जबकि कैप्टन के पास सिर्फ एक मीडिया सलाहकार है। 

माना जा रहा है कि ट्विटर के जरिये सिद्धू आम लोगों तक उतनी पहुंच नहीं बना पा रहे जितनी सरकार के मुखिया के रूप में कैप्टन बना चुके हैं, इसलिए जगतार सिद्धू और सुरिंदर डल्ला को मीडिया सलाहकार बनाया है। इससे पहले कैप्टन के दिल्ली में होते हुए सिद्धू ने अपने लिए चार राजनीतिक सलाहकारों की नियुक्ति का एलान किया था। हालांकि, पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने बाद में सलाहकार के तौर पर काम करने के इनकार कर दिया था। 

भारत में सब इस 2999 रुपये की स्टाइलिश नई स्मार्टवॉच को लेने की जल्दी क्यों कर रहे हैं?

कैप्टन से चंडीगढ़ लौटते ही सिद्धू ने 13 नगर निगम क्षेत्रों के कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई। सीएमओ के जरिये पटियाला नगर निगम क्षेत्र से विधायक व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी बैठक में आने के लिए कहा गया। कैप्टन नहीं पहुंचे और बिना एजेंडे के आनन-फानन में बुलाई मीटिंग फ्लॉप हो गई। इसके बाद सिद्धू ने अपने करीबी जालंधर से विधायक परगट सिंह को पार्टी का महासचिव नियुक्त कर प्रदेश प्रधान के रूप में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here