मोदी चाय बेचने वाले बुजुर्ग की हत्या में फरार अभियुक्त एक माह बाद गिरफ्तार

कानपुर। घाटमपुर थानाक्षेत्र में बीते माह 21 जुलाई को मोदी चाय बेचने वाले दुकानदार की ईंट से कूचकर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। जांच में पुलिस को सुराग मिलने के बाद हत्यारा फरार हो गया था। जिसे शनिवार को दबोचते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की।

जिले के आउटर थाना इलाके घाटमपुर में जुलाई माह की 21 तारीख को जहानाबाद रोड स्थित शुभ रिसॉर्ट के सामने मोदी चाय बेचने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार बलराम सचान की हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में हत्या की वारदात ईंट से कूचकर किए जाने की बात सामने आई। मृतक के बेटे जसवंत ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच में बुजुर्ग मोदी चाय बेचने वाले दुकानदार की हत्या में इलाके के अनूप सचान का नाम प्रकाश में आया। पुलिस का शिकांजा कसते देख अनूप फरार हो गया। उसकी तलाश में इंस्पेक्टर घाटमपुर धनेश कुमार के साथ पुलिस की टीम जुट गई।

क्षेत्राधिकारी घाटमपुर पवन गौतम ने शनिवार को हत्या में फरार अभियुक्त के पकड़े जाने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को आज उस वक्त दबोच लिया गया जब वह रोडवेज बस स्टैंड से कहीं भागने वाला था। सीओ ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अभियुक्त को जेल भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here