राहुल गांधी के आरोप पर स्मृति ईरानी ने किया पलटवार, कहा- सरकारी संपत्ति बेचने वाले ने दिखाया दोहरापन

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश बेचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता के इस आरोप पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, “जिन्होंने देश की संपत्ति बेची वह आज हम पर आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने आज अपना दोहरापन दिखाया है।”

2008 में बेचा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

ईरानी ने कहा, “2008 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के संदर्भ में एक आरएफपी तब घोषित हुआ जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। क्या राहुल गांधी का ये आरोप है कि जिस सरकार की मुखिया उनकी माता जी थी वे सरकार देश बेचने का दुस्साहस कर रही थी।”

कांग्रेस के लुटेरों से सुरक्षित किया 

उन्होंने कहा, “पारदर्शिता के साथ जिस सरकार ने राष्ट्र की तिजोरी को भरने का काम किया और कांग्रेस के लुटेरों से सुरक्षित किया उस सरकार पर छींटाकशी करने का राहुल गांधी का प्रयास है।”

वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया मालिकाना हक़ सरकार के पास 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कल वित्त मंत्री द्वारा जो घोषणा हुई उसमें स्पष्ट कहा गया कि सरकार अपनी ऑनरशिप रिटेन करेगी और मॉनिटराइजेशन की प्रक्रिया में सरकार की ऑनरशिप को मेंटेन करने के साथ-साथ ये भी चिन्हित किया गया कि सभी राज्य अपने नोडल ऑफिसर इस प्रक्रिया के लिए घोषित करेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here