दिल्ली में कोरोना वायरस के 29 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 48 लोग हुए रिकवर

नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19) के 29 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 48 लोग डिस्चार्ज हुए। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन शनिवार को कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई तथा संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.74 दर्ज की गई। दिल्ली में कोरोना के अभी 393 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में अबतक कुल 14,12,212 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना से अबतक दिल्ली में कुल 25,080 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आँकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अबतक कोरोना के कुल 1437685 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अभी 261 कोरोना मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहै है जबकि 2 मरीजों का डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा है। वहीं दिल्ली में अभी 101 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन का हाल

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की 153691 खुराकें दी गयीं। इनमें से 104494 लोगों को पहली खुराक और 49197 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। दिल्ली में अभी तक कुल 13016787 लोगों को वैक्सीन दी गई है जिसमें 9312558 लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी गई है जबकि 3704229 लोगों को कोरोना की दूसरी खुराक दी गई है। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या अभी 170 है। 

दिल्ली में 24 घंटे में कुल 72434 टेस्ट किए गए

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 72434 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 51263 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्‍ट किए गए जबकि 21171 रैपिड एंटीजन टेस्‍ट किए गए हैं। दिल्‍ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 25500410 टेस्‍ट करा चुकी है।  

जानिए दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की दूसरी लहर आने के बाद से यह 18वीं बार है, जब एक दिन में इस बीमारी के कारण कोई मृत्यु नहीं हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त, 24 अगस्त, 26 अगस्त और 27 अगस्त को कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई। दो मार्च को, राष्ट्रीय राजधानी में वायरस के कारण शून्य मृत्यु की सूचना मिली थी। उस दिन दैनिक मामलों की संख्या 217 थी और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत थी। अप्रैल-मई में शहर में महामारी की दूसरी लहर आ गई। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 46 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत थी, जबकि कोविड​​​​-19 के कारण कोई मौत नहीं हुई। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को दैनिक मामलों की संख्या और संक्रमण दर घटकर क्रमशः 29 और 0.04 प्रतिशत रह गई। गुरुवार को, 0.06 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 45 मामले आए थे। बुधवार को, शहर में इस बीमारी के 35 मामले और एक मौत दर्ज की गई, जबकि संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here