सपा की साइकिल का पहिया बिना अपराधियों के पैडल मारे नहीं घूम सकता: बीजेपी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में सभी पार्टियां लगी हुई है। इसी क्रम में नेता भी अपने भविष्य को संवारने के लिए दल बदल रहे है। बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिब्गतुल्लाह अंसारी अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए है। इसे लेकर प्रदेश की राजनीति गमरमा गई है। वहीं इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बड़ा बयान देते हुए सपा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने सपा-बसपा ने प्रदेश में अपराध और अपराधी को बढ़ावा दिया है। सपा के साइकिल का पहिया बिना अपराधियों के पैडल मारे नहीं घूम सकता है। प्रदेश में दोनों पार्टियों ने अपराधियों को संरक्षण दिया है।

बता दें  कि सिबगतुल्लाह मुहम्मदाबाद विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके  मुख्तार के बड़े भाई, समर्थकों के साथ गाजीपुर से लखनऊ पहुंच कर सपा की सदस्यता ली हैं। वही अखिलेश यादव की मौजूदगी बलिया जनपद के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी भी आज सपा में शामिल हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here