अपनी राइफल से सैनिक को लगी गोली …

  • मोगा जिले के गांव साहोके निवासी हरविंदर सिंह के रूप में हुई पहचान, जम्मू के हाथ मुट्‌ठी इलाके में 191 ब्रिगेड की 15 मैक यूनिट में हवलदार के पद पर तैनात था
  • जम्मू पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव शरीर को सेना को सौंपा ताे शनिवार को पैतृक गांव अंतिम संस्कार कर दिया गया

जम्मू में एक सैनिक की राइफल साफ करते वक्त गोली चल जाने की वजह से मौत हो गई। मोगा जिले का रहने वाला यह जवान जम्मू में हवलदार के पद पर तैनात जवान ने शुक्रवार को खुद को अचानक गोली लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद सैनिक का शव सेना के अधिकारियों को सौंप दिया है। शनिवार को शव पैतृक गांंव में पहुंचा तो कुछ ही देर बात उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पार्थिव शरीर के साथ आए सैनिकों का कहना है कि यह घटना राइफल साफ करते हुई है।

मृतक सैनिक की पहचान मोगा जिले के गांव साहोके निवासी हरविंदर सिंह के रूप में हुई है। वह जम्मू के हाथ मुट्‌ठी इलाके में 191 ब्रिगेड की 15 मैक यूनिट में हवलदार के पद पर तैनात था। उसकी पत्नी और बच्चा यहां गांव में ही रहते हैं। सेना के हेडक्वार्टर की तरफ से जानकारी मिली है कि बीते शुक्रवार को हरविंदर सिंह ने गोली लगने से उसकी हो गई। हालांकि पहले घटना को आत्महत्या बताया जा रहा था, लेकिन जब पूरी पड़ताल की गई तो पता चला कि यह घटना राइफल साफ करते वक्त गोली चलने की वजह से हुई है।

जम्मू की पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद उसका पार्थिव शरीर को सेना को सौंप दिया और सेना ने पैतृक गांव भेज दिया। शनिवार को यहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। फौजी जवान की मृतक देह को लेकर आए सैनिकों का कहना है कि राइफल साफ करते वक्त अचानक गोली चल गई, जिसके कारण हरविंदर सिंह की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here