ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड एक सुपर मार्केट में आतंकी हमला होने की खबर है. प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि एक आईएसआईएस आतंकी ने कई लागों को चाकू मारा है. हालांकि ऑकलैंड पुलिस ने हमलावर को गोली मारकर ढेर कर दिया है. पता चला है कि यह आईएसआईएस आतंकी श्रीलंकाई मूल का था. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन ने भी चाकूबाजी की घटना को आतंकी हमला करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज जो हुआ वह निंदनीय था, नफरत से फरा हुआ था और गलत था. उन्होंने कहा कि हमलावर एक श्रीलंकाई नागरिक था, जो 2011 में न्यूजीलैंड आया था. इस आतंकी हमले में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.