यूपी: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 नए मामले, एक भी मौत नहीं; 24 जिले हुए कोविड फ्री

उत्‍तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं 18 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18 नए संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ कुल मामले 17,09,401 हो गए हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है लिहाज़ा मृतक संख्या 22,854 पर स्थिर है.

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में इस समय 239 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है और अब तक 16,86,308 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में चार, रायबरेली में तीन, लखनऊ और कन्नौज में दो-दो, वाराणसी, आगरा, औरैया, कानपुर देहात, संतकबीरनगर, झांसी और सुलतानपुर में एक-एक मामला मिला है.

ये जिले हुए कोरोना मुक्त

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य में बृहस्पतिवार को 2.37 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई थी और अब तक प्रदेश भर में 7.29 करोड़ से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है. शुक्रवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए यहां बुलाई गई उच्‍च स्‍तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया कि अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर में कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं है.

साढ़े सात करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

मुख्यमंत्री ने कोविड रोधी टीकाकरण कार्य को पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए. बैठक में अवगत कराया गया कि प्रदेश में अब तक टीके की सात करोड़ 58 लाख 17 हजार 278 खुराकें दी जा चुकी हैं. सीएम योगी ने टीम-09 की बैठक में बताया कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.

बुखार और डेंगू का कहर

वहीं कोरोना की स्थिति में सुधार के साथ ही उत्तर प्रदेश को बुखार और डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है. फिरोजाबाद में बुखार और डेंगू से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 50 हो गई. इस बीच, स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की छह सदस्यीय एक टीम फिरोजाबाद पहुंच गई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा शुक्रवार सुबह जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जिले में अब तक 50 लोगों की डेंगू और बुखार से मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात तक तीन और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 47 से बढ़कर 50 हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here