मुजफ्फरनगर। किसान महापंचायत को देखते हुए आज शाम 6 बजे से कल पंचायत के समापन तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गई है। मुजफ्फरनगर जनपद में किसान महापंचायत को लेकर 24 घंटे के लिए शराब की दुकानें जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बंद रखने के आदेश दिए है। बता दें कि आज शाम 6 बजे से शराब के ठेके बंद करने के आदेश दिए गए है। जिसके बाद महापंचायत के बाद कल यानि रविवार 6 बजे शराब के ठेके खुलेंगे।