भारत में भी तालिबानी विचारधारा के कुछ लोग हैं : कैलाश चौधरी

जयपुर : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में शिरकत की. जिसमें उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) ने बहन-बेटियों की इज्जत लूटना शुरू कर दिया है. वहां के जो हालात है, अगर आप सोचिए ऐसे हालात हमारे देश में हो गए तो हम पर क्या गुजरेगी क्योंकि भारत में भी तालिबानी विचारधारा के कुछ लोग हैं.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने जिला मुख्यालय के अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में जमकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. इतना ही नहीं चौधरी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का यह लक्ष्य है कि सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले. इसी के लिए हम लोगों को बूथ मजबूत करने की जरूरत है. यह लोग हमारे घर के अंदर रहकर भी बदनाम करने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे लोगों से हमें सावधान रहने की जरूरत है. बीजेपी का ही कार्यकर्ता राष्ट्रवादी विचारधारा का हो सकता है.

इस दौरान कैलाश चौधरी ने कहा, यह पहला अल्पसंख्यक मोर्चे का कार्यक्रम है, जहां पर इतनी भारी तादाद में लोगों के साथ महिलाओं को भी जगह दी गई है. आने वाले दिनों में मैं यह चाहता हूं कि सभी जगहों पर इस तरीके से कार्यक्रम हो और मैं कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनी जा सके.

बता दें कि हाल ही में प्रदेश अल्पसंख्यक बीजेपी मोर्चा की ओर से बाड़मेर में कार्यकारिणी की घोषणा की गई थी. जिसके बाद यह कार्यकारिणी के विस्तार और पदाधिकारियों के शपथ के कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने हिस्सा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here