NEET-PG 2021 परीक्षार्थियों को ‘सेंटर बदलने का विकल्प’ देने के लिए दाखिल अर्ज़ी को SC ने किया खारिज

नीट पोस्ट ग्रेजुएट एग्जाम सेंटर में बदलाव करने की गुहार वाली रिट याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी. जस्टिस उदय उमेश ललित, जस्टिस एस रविंद्र भट्ट और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि देश भर में कोविड संक्रमण की भयावह स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. इसके अलावा यात्राओं पर भी पाबंदियां हटाई जा रही हैं. ऐसे में परीक्षा केंद्र में बदलाव का कोई तुक नहीं है. 

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मीनाक्षी अरोड़ा ने दलील दी थी कि केरल, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोविड संक्रमण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. कोर्ट ने कहा अब स्थिति बदल रही है. देश में कहीं भी यात्रा पर अब कोई पाबंदी नहीं है. दिल्ली से कोच्चि और त्रिवेंद्रम की भी उड़ानों की सारी सीटें भरी हुई हैं. टीकाकरण की रफ्तार तेजी से लोगों को सुरक्षा चक्र दे रही है. 

पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट ने neet pg की दो छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बदलने की इजाजत दी थी जो गर्भावस्था के अंतिम महीनों में हैं, लेकिन उनको विशेष परिस्थिति में ये अनुमति दी गई है. हम इसे आम स्थ‍ित‍ि नहीं मान रहे हैं. 
 
याचिका में ये गुहार लगाई गई थी कि जिन लोगों ने 18 अप्रैल 2021 तक कोविड ड्यूटी की थी उनको अपनी मौजूदा पोस्टिंग के अनुसार मर्जी का नजदीकी या सुविधाजनक केंद्र चुनने की छूट दी जाए. केरल के उम्मीदवार परीक्षार्थियों को भी संक्रमण प्रसार की गंभीरता को देखते हुए ऐसी ही छूट दी जाए, लेकिन पीठ ने सब कुछ सही होने के तर्क के साथ याचिका खारिज कर दी. 

शेड्यूल के अनुसार, NBE 11 सितंबर, 2021 को NEET PG 2021 परीक्षा आयोजित करेगा. NEET-PG 2021 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में एक ही दिन और एक शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “उन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा जो परीक्षा के आयोजन से पहले अपात्र (Ineligible) घोषित किए गए हैं. ऐसे मामलों में, पूरी फीस जब्त कर ली जाएगी.

NEET PG 2021- एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें:
1 आधिकारिक वेबसाइट यानी nbe.edu.in पर जाएं.
2 होमपेज पर, “नीट पीजी 2021 – एडमिट कार्ड” पर क्लिक करें.
3 अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
4 लॉगिन पर क्लिक करें.
5 आपके NEET PG 2021 के एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा. .
6 इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here