गुजरात के नए सीएम बने भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दिलाई शपथ

गुजरात में विधानसभा चुनाव से एक साल पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री बदला है. भूपेंद्र पटेल गुजरात के सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को शपथ दिलवाई. शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह समेत पांच राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे. जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के CM बसावराज बोम्माई, गोवा के CM प्रमोद सावंत, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी शामिल हुए. इसके अलावा सीआर पाटिल, नरेंद्र सिंह तोमर, मनसुख मांडविया, भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे. मंच पर नितिन पटेल भी मौजूद थे. 

सीएम पद की रेस में नितिन पटेल आगे चल रहे थे. लेकिन बीजेपी विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लग गई.  सोमवार को यानी आज भूपेंद्र पटेल ने शपथ ली. वो गुजरात के 17वें सीएम बन गए हैं. भूपेंद्र पटेल के साथ किसी को शपथ नहीं दिलाई गई है, क्योंकि उपमुख्यमंत्री के नाम पर अभी फैसला नहीं हुआ है.

नितिन पटेल इसे लेकर रविवार को नाराजगी भी दिखाई. लेकिन आलाकमान के मनाने के बाद आज उनके सुर बदल गए. उन्होंने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है. वो पार्टी के लिए 30 साल से काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. कोई पद मिले या ना मिले. 

वहीं, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले भूपेंद्र पटेल घर में पूजा-अर्चना के बाद थलतेज स्थित साईं बाबा के मंदिर और अडालज स्थित दादा भगवान मंदिर पहुंचे. पूजा अर्चना करने के बाद सीधे नितिन पटेल से आशीर्वाद लेने उनके घर गए.

पदभार संभालने से पहले भूपेंद्र पटेल कामकाज में एक्टिव हो गए. पहला ट्वीट जामनगर में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए किया. उन्होंने कहा कि प्रभावितों को एयरलिफ्ट करने के आदेश दिए गए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here