नेशनल खिलाड़ी हत्‍याकांड: पीड़ित परिवार से मिले भीम आर्मी प्रमुख

बिजनौर। नेशनल खिलाड़ी की हत्या के मामले में गुरुवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए। पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए। चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से भी मिले।

यह था पूरा मामला

बिजनौर के एक कॉलोनी निवासी नेशनल खिलाड़ी की दस सितंबर को रेलवे स्टेशन पर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आदमपुर निवासी शहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्यााकांड ने राजनीतिक रंग ले लिया है। गुरुवार दोपहर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार से मिले। करीब तीस मिनट तक पीड़ित परिवार से बंद कमरे में बातचीत की। इसे बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। वह राजफाश से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। घटना को एक युवक अंजाम नहीं दे सकता है। गिरफ्तार आरोपित के साथ और भी लोग शामिल रहे हैं। गहराई से जांच होनी चाहिए, ताकि पूरा सच सामने आ सके। इसलिए हत्याकांड की सीबीआई या सीआइडी जांच होनी चाहिए।

किसी भी दबाव में आकर गलत कार्य न करें अधिकारी

यहां भीम आर्मी प्रमुख ने यह भी कहा कि अधिकारियों को किसी के दवाब में आकर कोई गलत कार्य नहीं करें। पीड़ित परिवार के आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए। आवश्यकता हुई तो उन्हें इसके लिए सड़क पर भी उतरना पड़ेगा। इस दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here