कृषि विधेयकों को लेकर संसद में हंगामा जारी है. सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति वैंकेया नायडू ने रविवार को हंगामा करने वाले विपक्ष के 7 सांसदों को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया, लेकिन इसके बाद भी ये सांसद सदन मे मौजूद रहे और नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद सभापति ने 8 सांसदों को पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है. अब इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने बयान दिया है. राहुल ने कहा कि लोकतांत्रिक भारत की आवाज दबाना जारी है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘लोकतांत्रिक भारत की आवाद को बंद करना जारी है. शुरू में इसे शांत किया गया और अब किसान बिल पर चिंता जाहिर करने पर सांसदों को निलंबित कर दिया गया.’ राहुल ने आगे लिखा- ‘इस सर्वज्ञ सरकार के अंतहीन अहंकार ने पूरे देश के लिए आर्थिक संकट ला दिया है.’