58 लाख की देनदारी पर बिजली उपभोगता को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जनपद में बकायेदारों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सदर तहसील की टीम ने बिजली विभाग के बड़े बकायेदार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

तहसीलदार सदर अभिषेक शाही ने बताया कि शादाब पुत्र यूनुस निवासी रहमानिया कॉलोनी पर बिजली विभाग का 58 लाख 34 हज़ार रुपये बकाया था। जो बार-बार प्रयास करने के बाद भी जमा नहीं कर पा रहा था। जिसके बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने संग्रह अमीन अशोक कुमार, मुकेश तेजियान, मनोज कुमार, मोहम्मद खालिद व मोहम्मद अफजाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने बाकीदार शादाब पुत्र यूनुस निवासी रहमानिया कॉलोनी शाहबुद्दीनपुर मार्ग को गिरफ्तार कर लिया। तहसीलदार सदर अभिषेक शाही ने बताया कि सदर के बकायेदारों खिलाफ अभियान जारी है। बड़े बकायेदारों के विरुद्ध वसूली अभियान तेजी से चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि बकायेदारों द्वारा धनराशि समय से जमा नहीं कराई जाती तो बड़े बकायेदारों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here