देश में कोरोना वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश के छह करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद नया नारा दिया गया है- अब कोई न छूटे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट में 27 सितंबर के महाभियान का संदेश देते हुए इस नारे को दिया है। वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश का दावा है कि राज्य ने गुजरात को पीछे छोड़ दिया है और अब प्रदेश के सभी लोगों कोरोना का पहला डोज लगाने का लक्ष्य रखा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश के साथ अब न कोई छूटे के नारे के साथ 27 सितंबर को संकल्प दिन के रूप में सरकार ने मनाने का फैसला किया है। एमपी वैक्सीनेशन महाभियान 4 को टैग कर इस संदेश को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए सभी से इसे सफल बनाने की अपील की गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य सरकार ने तीन लाख 44 हजार से ज्यादा के टीकाकरण का दावा करते हुए कहा था कि छह करोड़ लोगों का टीकाकरण हो गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी पात्रों को वैक्सीन का पहला डोज लगाकर मध्यप्रदेश को सुरक्षित बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीवन का जोड निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। चौहान ने संदेश में समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे वैक्सीनेशन के पुनीत कार्य में साथ आकर शेष पात्र नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।