मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस ने शनिवार की दोपहर को चेकिंग के दौरान बड़कता रोड से मुठभेड़ में दो शातिर वाहन चोर अरविन्द्र व सावन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर बदमाशों के कब्जे से चोरी की बाईक, तमंचा व तीन कारतूस बरामद किए। वही पुलिस ने शातिर वाहन चोरों से पूछताछ के दौरान कस्बे से चोरी की गई 5 बाईक उनकी निशानदेही पर बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए शातिर दोनों वाहन चोरों से पूछताछ करने के बाद उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया। वही इस मामले पर बुढ़ाना सीओ विनय गौतम ने बताया पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की 5 बाईक और एक तमंचा बरामद किया गया है। वही यह बदमाश हरियाणा पंजाब में बाइकों को चुराने के बाद बेच दिया करते थे।