सहारनपुर में दिखा पुलिस का खौफ, टॉप टेन अपराधी ने किया आत्मसमपर्ण

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है। पुलिस का इतना खौफ है कि अपराधी अब अपराध से तौबा करने लगे हैं। कुछ इसी तरह का नजारा सहारनपुर जिले के नागल थाना में देखने को मिला।

गैंगस्टर अपराधी अनीस ने पुलिस के सामने आत्मसमपर्ण कर दिया। इतना ही नहीं उसने कहा कि उसे जेल में डाल दिया जाए अब वह कभी कोई अपराध नहीं करेगा।

क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार उपाध्याय बताते हैं कि अनीस के अपराधिक इतिहास के बारे कहा जाये तो उस पर आसपास के थानों में 12 से अधिक अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। वह थाने के टॉप टेन अपराधियों की सूचि में शामिल है।

दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस सत्यापन का अभियान चला रही है, जिसमें गोकशी करने वाले व अवैध शराब का धंधा करने वालों का सत्यापन कर उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी के ख़ौफ के अनीस ने आत्मसमपर्ण किया है। उसने पुलिस से यह भी कहा है कि उसे जेल में डाल दिया जाये वो कसम खाता है कि आज के बाद वह कभी अपराध नहीं करेगा। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here