देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा। हर दिन हजारों की संख्या में लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री ने कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के हालात पर एक बार फिर चर्चा करने के लिए वर्चुअल बैठक कर रहे हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में 23 सितंबर को उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक की होगी। इसमें COVID19 से सर्वाधिक प्रभावित 7 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के सीएम और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ COVID प्रतिक्रिया और प्रबंधन की समीक्षा करेंगे। ये राज्य / केंद्र शासित प्रदेश महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, यूपी, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब हैं। ये जानकारी भारत सरकार द्वारा मंगलवार को दी गई।