देश भर में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार काफी धीमी हो गई है और संक्रमण के मामलों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि तीसरी लहर (Corona Third Wave) की संभावनाओं की वजह से देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) पर बहुत अधिक जोर दिया जा रहा है और हर दिन लाखों की संख्या में लोगों का वैक्सीन लगाई जा रही है. सरकार की यह कोशिश है कि जल्द से जल्द पूरी आबादी का वैक्सीनेशन कर दिया जाए, ताकि कोरोना से होने वाले नुकसान को रोका जा सके.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रविवार को 38 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है. जिसके बाद भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का आंकड़ा अब 86 करोड़ का ऐतिहासिक पड़ाव पार कर चुका है. सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 84,07,679 सेशन के माध्यम से वैक्सीन की 86 करोड़ डोज नागरिकों को दी गई हैं.
पिछले 24 घंटों में लगाई गई 38 लाख से ज्यादा डोज
देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 38,18,362 डोज लगाई है. भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 86,01,59,011 हो गया है. 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 एज ग्रुप के 34,82,66,215 व्यक्तियों ने अपनी पहली डोज ले ली है और कुल 7,45,08,007 लोगों ने अपनी दूसरी डोज प्राप्त कर ली है. वहीं, 1,03,71,418 हेल्थकेयर वर्कर्स को पहली डोज और 88,35,377 वर्कर्स को दूसरी डोज लग चुकी है.
फ्रंटलाइन वर्कर्स की बात करें तो देश में अब तक 1,83,49,453 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज और 1,48,33,709 वर्कर्स को दूसरी डोज दी गई है. इस बीच, 45-59 एज ग्रुप के 15,64,81,731 लोगों को पहली डोज और 7,39,69,804 लोगों को दूसरी डोज लगी है. 60 साल से ज्यादा उम्र में, 9,97,47,469 लाभार्थियों को पहली डोज और 5,47,95,828 लोगों को दूसरी डोज मिली है.
देश भर में कोरोना संक्रमण से बीते दिन हुईं 276 मौतें
इस बीच, देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 26,041 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,36,78,786 हो गई है. जबकि इस दौरान 276 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,47,194 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,99,620 हो गए हैं.