उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते-आते तमाम सियासी पार्टियां कई ऐलान और घोषणाएं कर रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की राह पर निकल रहे हैं. अखिलेश ने यूपी की जनता को फ्री बिजली देने का इशारा किया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले सबस्टेशन तो नहीं बनवा पाए, इसलिए बिजली महंगी कर दी. समाजवादी सरकार बनी तो बिजली सस्ती होगी. हो सकता है कि बिजली फ्री भी कर दें. उन्होंने आगे कहा कि इसे घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा. वहीं अखिलेश यादव ने योगी सरकार को यूपी में अपराध को लेकर घेरा.
अखिलेश ने सन्तों की हत्या पर योगी सरकार को घेरा
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ा है. मुख्यमंत्री (CM Yogi) अपराध के मामले में झूठ बोलते हैं. उन्हें एनसीआरबी के आंकड़ों की जानकारी नहीं है. महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार और अन्याय यूपी में हो रहा है. सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ यूपी में हुई. मानवाधिकार की सबसे ज्यादा नोटिस यूपी सरकार को मिली. अखिलेश यादव ने कहा कि 40 से ज्यादा सन्तों की हत्या हो चुकी है.
कोरोना से निपटने में बताया सरकार को फेल
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना के समय भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल रही. लोगों को दवा, ऑक्सीजन और बेड के लिए भटकना पड़ा. यह सरकार इंतजाम नहीं कर पाई. लोगों को खुद ऑक्सीजन और दवा का इंतजाम करना पड़ा. सरकार श्मशान घाट में लाशों के जलाने का भी इंतजाम नहीं कर पाई. बड़ी संख्या में लाशें गंगा नदी में तैरती देखी गईं. प्रदेश पूरी तरह से अराजकता के दौर में था. यूपी की जनता ने यह सब देखा है. सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से असफल रही.