मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने आज 9 थाना प्रभारी नियुक्त किए हैं। गैर जनपद स्थानांतरण के बाद जिले में कई थाने खाली हो गए थे।
एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा आज रात्रि जारी आदेश के अनुसार पुलिस लाइन से आनंद देव मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली बनाया गया है। भौराकला के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र कुमार रावत को थाना सिविल लाइन का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। अपराध शाखा से अखिलेश कुमार सिंह को छपार ,पुलिस लाइन से विनोद कुमार सिंह को पुरकाजी, पुलिस लाइन से ही अभिषेक कुमार सिरोही को शाहपुर और थाना नई मंडी से सुशील कुमार सैनी को सिखेड़ा का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
इनके अलावा तितावी के थाना अध्यक्ष राधेश्याम यादव को थानाध्यक्ष भौरा कला, रामराज से मुकेश सोलंकी को तितावी और थाना बुढ़ाना से अक्षय शर्मा को रामराज का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है।