एसएसपी के द्वारा जनपद पुलिस में में भारी फेरबदल कई नई चहरो को थाना प्रभारी नियुक्त किया

मुजफ्फरनगर – एसएसपी अभिषेक यादव ने जिले में 6 और थाना प्रभारी नियुक्त किए हैं, कल रात भी 9  नए थाना प्रभारी नियुक्त किए गए थे।

एसएसपी अभिषेक यादव ने आज पुलिस लाइन से निरीक्षक कुलदीप सिंह को चरथावल, मुकेश गौतम को मंसूरपुर,  बबलू सिंह को जानसठ और नीरज सिंह को फुगाना  का थाना प्रभारी नियुक्त किया है। पुलिस लाइन से ही संध्या वर्मा को महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है जबकि निधि चौधरी को पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया। है 

यह सभी सहारनपुर मंडल के अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर जिले में आए थे और पुलिस लाइन में तैनात थे।  फुगाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को अब खतौली  का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

देर रात भी एसएसपी ने नौ थाना प्रभारी नियुक्त किये थे ,जिनमे पुलिस लाइन से आनंद देव मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली बनाया गया है। भौराकला के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र कुमार रावत को थाना सिविल लाइन का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। अपराध शाखा से अखिलेश कुमार सिंह को छपार ,पुलिस लाइन से विनोद कुमार सिंह को पुरकाजी, पुलिस लाइन से ही अभिषेक कुमार सिरोही को शाहपुर और  थाना नई मंडी से सुशील कुमार सैनी को सिखेड़ा का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। इनके अलावा तितावी के थाना अध्यक्ष राधेश्याम यादव को थानाध्यक्ष भौरा कला, रामराज से मुकेश सोलंकी को तितावी  और थाना बुढ़ाना से अक्षय शर्मा को रामराज का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here