सीएनजी 2.28 रुपये, पीएनजी 2.10 रुपये मंहगी हुई

महंगाई की मार जारी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी (Natural Gas) और पीएनजी (Piped Natural Gas) के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो महंगी हुई. अब दिल्ली में सीएनजी का नया रेट ₹47.48 प्रति किलो हो गया. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 2.55 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में अब इसकी कीमत 53.45 रुपये प्रति किलो हो गई है.

PNG यानी घरेलू गैस महंगी हुई है. दिल्ली में PNG के दाम ₹2.10/scm बढ़ाए गए हैं. नई दर 30.91/scm रुपये से बढ़कर ₹33.01/scm रुपये हो गया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में PNG ₹2/ scm महंगी हुई है. इसके बाद ₹32.86/ scm रुपये हो गया है.

बता दें कि देश में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 101.89 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं, जबकि मुंबई में यह आंकड़ा 107.95 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है.

इसी तरह डीजल अब दिल्ली में 90.17 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 97.84 रुपये प्रति लीटर के भाव पर जा पहुंचा है. स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग-अलग होती हैं. राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 103.9 रुपये प्रति लीटर हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here