उत्तराखंड में दो मंत्री और दो विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित

उत्तराखंड विधानसभा सत्र से ठीक एक दिन पहले कोरोना का संकट और गहरा गया है। मंगलवार को देर शाम तक उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, वन मंत्री हरक सिंह रावत ,कांग्रेस के उपनेता करन माहरा और सत्ता पक्ष के विधायक पुष्कर धामी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनके टेस्ट सोमवार को हुए थे। 

वन मंत्री हरक सिंह रावत एहतियात के तौर पर हरक होम आइसोलेशन में चले गए हैं। उनके संक्रमित होने से उन लोगों में बेचैनी है, जिन्होंने मंगलवार की सुबह उनके साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। झाझरा वन रेंज में सिटी फारेस्ट के लोकार्पण के अवसर पर वन मंत्री हरक सिंह के अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पीसीसीएफ जयराज, सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और कई अन्य वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे। हालांकि कार्यक्रम के दौरान सभी ने मास्क पहने थे, लेकिन कार्यक्रम में साथ होने की वजह से उन्हें आसोलेशन में जाना पड़ सकता है।
मंगलवार को विधायक आवास में राम सिंह कैड़ा, महेंद्र भट्ट, सुरेंद्र सिंह जीना, शक्ति लाल शाह, मुन्नी देवी, धन सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी, आदेश चौहान (बीएचईएल रानीपुर), मुन्ना सिंह चौहान के टेस्ट हुए। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी कोविड टेस्ट कराया।

विधायकों के अलावा विधानसभा कर्मियों के भी मंगलवार को टेस्ट किए गए। विधानसभा से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 62 कर्मियों के टेस्ट हुए। इनमें से विधानसभा के डिप्टी मार्शल लक्ष्मण सिंह रावत भी संक्रमित पाए गए। इन सभी की रिपोर्ट देर रात तक या बुधवार सुबह आने की उम्मीद है। 
विधानसभा में भी एंटीजन रेपिड टेस्ट की व्यवस्था
विधानसभा पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। दो दिन में कुल मिला कर 20 विधायकों के टेस्ट हुए हैं। ऐसे में विधानसभा ने सदस्यों के लिए विधानसभा के गेट पर रेपिड टेस्ट की व्यवस्था की है।

अभी तक कुल 15 विधायकों ने ऑनलाइन जुुड़ने की पेशकश की है। ऐसे में चार पांच विधायकों को गैर हाजिर भी मान लिया जाए तो करीब तीस विधायक हैं जो विधानसभा पहुंच सकते हैं। इनके पास अगर चार दिन पहले तक की रिपोर्ट नहीं होगी तो इन्हें टेस्ट कराने के बाद ही प्रदेश मिलेगा। 

सभी विधायक कराएं टेस्ट, उपसभापति ने की अपील
विधानसभा उपसभापति रघुनाथ सिंह चौहान ने भी विधायकों से कोविड टेस्ट कराने की अपील की है। विधानसभा के गेट पर भी रेपिड टेस्ट की व्यवस्था की गई है। विधायक इसका उपयोग करें। 

शांतिपूर्ण तरीके से चले सदन, सभी करें सहयोग
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेस बयान जारी करके कहा है कि सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने में सभी विधायक सहयोग करें। कोरोना संक्रमण के कारण कई मंत्री, विधायक पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में सदन को चलाना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है। वर्चुअल जुड़ने वाले विधायक भी समय का ध्यान रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here