जनपद की एक बेटी का सेना में लेफ़्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। इस सफलता पर परिवार और गाँव में ख़ुशी का माहौल है। परिजनो का कहना है कि बेटी ने इस पद पर चयनित होकर परिवार के साथ गाँव का नाम रोशन किया है।
सेना में लेफ़्टिनेंट के पद पर चयनित हुई सदर ब्लाक के गाँव मेघाखेड़ी निवासी आकांशा खरब को छठी रैंक मिली है । आकांशा की प्रारंभिक शिक्षा नोएडा एवं ग्रेटर नौएडा में हुई है। इसके बाद उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। उनके पिता आदेश कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में फ़िलहाल हापुड़ में तैनात है और माँ सविता ग्रहणी है। आकांशा अपने माता पिता के साथ ग़ाज़ियाबाद में रहती है। गाँव में उनके दादा चौधरी राजपाल सिंह अपने बड़े पुत्र रघुवर सिंह के साथ निवास करते है। आकांशा ने स्नातकोत्तर की शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की। आकांशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है |