यूपी: IPS अजयपाल शर्मा और हिमांशु कुमार के खिलाफ FIR दर्ज

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे यूपी के दो आईपीएस अफसर अजय पाल शर्मा और हिमांशु कुमार मुश्किलें बढ़ गई हैं. दोनों अफसरों के खिलाफ विजिलेंस (मेरठ सेक्टर) ने एफआईआर दर्ज करवाई है. आईपीएस अजय पल शर्मा और आईपीएस हिमांशु कुमार के साथ ही कथित पत्रकार चंदन राय, स्वप्निल राय और अतुल शुक्ला का नाम भी एफआईआर में शामिल है. इन सभी पर सरकारी अधिकारी को भ्रष्टाचार के लिए प्रेरित करने का आरोप है. सभी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 8 और 12 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

जानकारों के अनुसार, एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों ही आईपीएस अधिकारियों के निलंबन को लेकर जल्द ही फैसला हो सकता है. बता दें डायरेक्टर विजिलेंस के निर्देशन में तैयार रिपोर्ट में दोनों आईपीएस के खिलाफ लगे तमाम आरोपों में से कई सही पाए गये थे. शासन से नियमों के मुताबिक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की गयी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here