भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे यूपी के दो आईपीएस अफसर अजय पाल शर्मा और हिमांशु कुमार मुश्किलें बढ़ गई हैं. दोनों अफसरों के खिलाफ विजिलेंस (मेरठ सेक्टर) ने एफआईआर दर्ज करवाई है. आईपीएस अजय पल शर्मा और आईपीएस हिमांशु कुमार के साथ ही कथित पत्रकार चंदन राय, स्वप्निल राय और अतुल शुक्ला का नाम भी एफआईआर में शामिल है. इन सभी पर सरकारी अधिकारी को भ्रष्टाचार के लिए प्रेरित करने का आरोप है. सभी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 8 और 12 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
जानकारों के अनुसार, एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों ही आईपीएस अधिकारियों के निलंबन को लेकर जल्द ही फैसला हो सकता है. बता दें डायरेक्टर विजिलेंस के निर्देशन में तैयार रिपोर्ट में दोनों आईपीएस के खिलाफ लगे तमाम आरोपों में से कई सही पाए गये थे. शासन से नियमों के मुताबिक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की गयी थी.