गुड व्यापारी के घर पड़ी डकैती में ड्राइवर की साजिश

मुज़फ्फरनगर। नयी मंडी में 6 दिन पूर्व हुई 22 लाख की डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया। डकैती की साज़िश ड्राइवर से मिलकर रची गयी थी ।

पुलिस ने डकैती डालने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और व्यापारी के घर से लूटी  गई 12 लाख नकदी और कई लाख के सोने के आभूषण भी बरामद किये गए है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 3 देशी तमंचे, 3 चाकू और जिन्दा कारतूस, एक सैंट्रो कार और एक पल्सर बाइक बरामद करने का दावा किया है।

जानकारी के अनुसार 26 सितंबर की रात मुज़फ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी नंदकिशोर के घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर 22 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया था जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। तभी से पुलिस डकैती डालने वाले गिरोह की धर पकड़ के प्रयास में जुटी हुई थी। शनिवार को सुचना मिलने पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सैंट्रो कार में सवार संदिग्ध युवकों से सख्ती से पूछताछ की जिस पर बदमाशों ने व्यापारी के घर डकैती की घटना को कबूल करते हुए बताया कि व्यापारी के ड्राइवर ने उन्हें व्यापारी के घर कई लाख रूपये और सोने के आभूषण होने की जानकारी दी थी। जिस पर व्यापारी के घर डाका डालने की योजना बनाई और 26 सितंबर को हथियारों के बल पर देर रात व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया।
एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि 26 तारीख को नई मंडी थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के घर लगभग 22 लाख की लूट की घटना हुई थी उसी में नई मंडी पुलिस और हमारी एसओजी टीम ने मिलकर वाहन चेकिंग के दौरान डकैती डालने वाले गिरोह के 6 सदस्यों सुशांत उर्फ़ लम्बू, तुषार कश्यप, परवीन पाल, सोनू, शाहरुख़ पठान और दीपक त्यागी को 3 देशी तमंचे, 3 चाकू, 12 कारतूस और एक सैंट्रो, एक पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पकडे गए बदमाशों के पास से 12 लाख रूपये की नकदी और लुटे गए सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किये है। इन सभी बदमाशों पर मुज़फ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद और बागपत में कई लूट चोरी, रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here