उत्तरप्रदेश बनने जा रहा जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर तमाम विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने अभी तक यूपी सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस और सपा ने तो राजधानी लखनऊ में योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी लखीमपुर की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश को देश का ‘नया जम्मू-कश्मीर’ बताया है। उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश ‘नया जम्मू-कश्मीर’ है।”

आपको बता दें कि लखीमपुर की घटना को लेकर इस वक्त पूरे देश की राजनीति उत्तर प्रदेश पर केंद्रित हो गई है। तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता लखीमपुर जाने की कोशिश में हैं, लेकिन प्रशासन ने किसी को जाने की अनुमति अभी तक नहीं दी है। अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी वाड्रा और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। वहीं कई अन्य नेताओं को यूपी में प्रवेश नहीं कर दिया गया है।

लखीमपुर की घटना पर महबूबा मुफ्ती का ट्वीट

उमर अब्दुल्ला के अलावा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी लखीमपुर की घटना पर नाराजगी व्यक्त की है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि, “जहां भी मानवाधिकारों और गरिमा को रौंदा जाता है, वहां धारा 144 लागू करना केंद्र सरकार का अब रवैया बन चुका है। यह सरकार अपने ही लोगों के साथ लोहे की मुट्ठी का उपयोग करने में कोई संकोच नहीं दिखाती है, लेकिन खुले हाथों से चीनी सैनिकों का स्वागत करती है।” महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर में किए गए उत्पीड़न की तुलना कोई भी नहीं कर सकता है, लेकिन कश्मीर से जो उदासीनता की हवा शुरू हुई वो अब पूरे देश में फैलती जा रही है, हम कब बोलेंगे?”

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में रविवार को प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कथित रूप से केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे ने गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में 2 किसानों की मौत हो गई। वहीं इसके बाद इलाके में हुई हिंसा में अभी तक 6 लोगों के मारे जाने की जानकारी है। हालांकि पुलिस ने अभी 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और अन्य 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here