कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को लेकर उनके लखनऊ दौरे को लेकर सवाल दागे. उन्होंने एक वीडियो दिखाते हुए पूछा कि क्या पीएम मोदी ने यह वीडियो देखा है? यह लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का वीडियो क्लिप है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक गाड़ी किसानों को कुचलते हुए आगे बड़ रही है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि “ये वीडियो आपकी सरकार के एक मंत्री के बेटे को किसानों को गाड़ी के नीचे कुचलते हुए दिखाता है. इस वीडियो को देखिए और इस देश को बताइए कि इस मंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया और इस लड़के को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया”. उन्होंने कहा कि “मेरे जैसे विपक्ष के नेताओं को तो आपने हिरासत में बगेर किसी ऑडर और एफआईआर के रखा है”. उन्होंने कहा कि वह जानना चाहती हैं कि यह आदमी आजा क्यों है?
याद करिए कि आजादी हमें किसानों ने दिलवाई- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “आज जब आप‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की महफिल में बैठे रहेंगे तो याद करिए कि आजादी हमें किसानों ने दिलवाई, आज भी इस देश की सुरक्षा सीमाओं पर किसानों के बेटे करते हैं. किसान कई माह से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं लेकिन, उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि “लखीमपुर आइए और किसान कि पीड़ा को समझिए. इनकी सुरक्षा करना आपका धर्म है, जिस संविधान पर आपने शपथ ली उसका धर्म है और उसके प्रति आपका कर्तव्य है. जय हिंद… जय किसान”
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ के दौरे पर हैं. पीएम मोदी यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में आज शामिल हुए. इसके साथ ही वह शहरी सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे और स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत के तहत उत्तर प्रदेश की 75 शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.