7 अक्टूबर से खुलेगा शिरडी साई मंदिर

शिरडी: शिरडी साई मंदिर से श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब श्रद्धालु 7 अक्टूबर से साईं मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. पिछले साल कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद शिर्डी स्थित साईं बाबा के मंदिर को 17 मार्च 2020 को बंद किया गया था और फिर करीब नौ महीने बंद रहने के बाद 16 नवंबर 2020 साई बाबा मंदिर को भक्तों के लिए फिर से खोला गया था. उसके बाद दिनभर में 6 हजार भक्त प्रतिदिन दर्शन करते थे और बाद में यह संख्या करीब 14 से 20 हजार तक पहुंच गई थी. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने के बाद 5 अप्रैल को साईं मंदिर दोबारा बंद कर दिया गया. 

हालांकि पहले जब साईं मंदिर खोला गया तो उसके समय में कुछ बदलाव किए गए. संस्थान की तरफ जो नये समय जारी किया गया है कि उसके अनुसार सुबह के 6.00 बजे से रात के 9.00 बजे तक ही भक्त बाबा के दर्शन कर सकेंगे. साई बाबा की रात के 10.30 पर होने वाली सेज आरती और सुबह के 4.30 पर होने वाली काकड़ आरती में भक्त शामिल नहीं होंगे.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here