कश्मीर में आतंकी चुन-चुनकर निशाना कर रहे है हिंदुओं की हत्याएं दहशत फैलाने की पाकिस्तानी साजिश

कश्मीर में तीन दिन में पांच हत्याएं, कायरतापूर्ण प्रहारों के निशान बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे हैं……आखिर हमारा कसूर क्या था? घाटी में आतंकी उन लोगों को निशाना बना रहे हैं जिन्होंने 1990 में आतंकवाद के चरम पर भी अपनी जमीन नहीं छोड़ी थी। नादिमर्ग नरसंहार भी इन लोगों का हौसला नहीं तोड़ पाया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कश्मीरी पंडितों, सिखों और गैर कश्मीरी हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। लोगों में दहशत का माहौल है। श्रीनगर में हो रहीं टारगेट किलिंग ने पुलिस के सामने सवाल खड़े दिए हैं।

आतंकियों की हताशा और बौखलाहट की मुख्य वजह है घाटी में कश्मीरी हिंदुओं की वापसी। पाकिस्तान आतंकी हमले कराकर ये अफवाह फैलाना चाहता है कि घाटी में हालात सही नहीं हैं। इसी साजिश के तहत उसने आतंकी संगठनों को हमलों की जिम्मेदारी दी है। हमलों को अंजाम देने के लिए आतंकी एके-47 के बजाय पिस्टल का प्रयोग कर रहे हैं। श्रीनगर में गुरुवार को दो शिक्षकों की हत्या ने एक बार फिर पुराने घावों को कुरेद दिया है।
साल 1990, यातनाओं का वो दौर जो कश्मीरी पंडितों को आज भी झकझोर देता है
 कश्मीर में 1989-90 में आतंकवाद चरम पर आते ही कश्मीरी पंडितों का कत्लेआम शुरू हो गया था। बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित जान बचाकर घाटी से पलायन कर गए। फिर भी नादिमर्ग में कश्मीरी पंडितों के दस परिवार वहीं बने रहे। साल 1990 में आतंकियों का डेथ वारंट जारी करने वाले एक जज, वकील, कारोबारी समेत कई पंडितों को घर से निकालकर सरेआम गोली मार दी गई। किसी की आंखों के सामने भाई को मार दिया, तो किसी की बहू-बेटी की आबरू लूट ली गई। जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने पर आतंकियों ने एक नर्स को आरे से जिंदा चीर दिया। जान से मारने की धमकी के बाद घर में चावल के ड्रम में छिपे एक पंडित को गोलियों से भून दिया।
इसके बाद आतंकियों ने उनकी पत्नी को खून से सने चावल पकाकर खिलाए
इसके बाद आतंकियों ने उनकी पत्नी को खून से सने चावल पकाकर खिलाए। कश्मीर छोड़कर भाग जाने के लिए पंडितों के घरों के बाहर और सड़कों पर पोस्टर चस्पा कर दिए गए। 19 जनवरी, 1990 के दिन श्रीनगर में लाखों लोगों का जुलूस निकाला गया। नारे लगे- हम क्या चाहते आजादी, कश्मीरी पंडितों भाग जाओ, औरतों को छोड़ जाओ।
 
धार्मिक स्थलों से एक साथ अनाउंसमेंट होते हैं- पंडितों 24 घंटे में कश्मीर छोड़ दो वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो
दहशत भरे ऐसे माहौल में डरे सहमे पंडित घरों में दुबक गए थे। इसी रात करीब नौ बजे पूरे कश्मीर में धार्मिक स्थलों से एक साथ अनाउंसमेंट होते हैं- पंडितों 24 घंटे में कश्मीर छोड़ दो वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो। पंडितों को लगा कि यहां अब मदद करने वाला कोई नहीं है। जान और आबरू बचाने के लिए रातों-रात पुरखों के घर-बार छोड़कर साढ़े तीन लाख लोग रोते-बिलखते घाटी से निकल आए। जिसने जो पहना था, उसी में बहू-बेटियों और बच्चों को लेकर भागा।

 
हर तरफ लाशें थीं, सारा गांव श्मशान बन चुका था

23 मार्च, 2003, स्थान नादिमर्ग: 23 मार्च, 2003 को गांव में दिन के समय आतंकी देखे गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया जाता है कि पुलिस मौके पर पहुंची ही नहीं थी। इसी रात हथियारों से लैस आतंकी गांव में घुसे। इसके बाद आतंकियों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। गांव के कश्मीरी पंडितों को कतार में खड़ा किया गया। जिसमें महिला, बच्चे और पुरुष थे। देखते ही देखते गोलियों की बौछार शुरू हो गई। हर ओर दिल दहला देने वाली चीखें थीं। थोड़ी देर बाद सन्नाटा पसर गया। हर तरफ लाशें थीं। सारा गांव श्मशान बन चुका था।

कश्मीर में हुई नागिरकों की हत्या पर बोले मनोज सिन्हा, मृतकों के परिज़नों के आंसुओं का किया जाएगा हिसाब

जम्मू-कश्मीर में नागरिकों पर बढ़े हमलों के बीच श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक महिला समेत सरकारी विद्यालय के दो शिक्षकों की गोली मार कर हत्या कर दी। शिक्षकों की हत्या की व्यापक तौर पर निंदा की जा रही है। पिछले पांच दिनों के भीतर घाटी में सात नागरिकों की हत्या की जा चुकी है और इनमें चार अल्पसंख्यक समुदाय से थे। इन तमाम घटनाओं को लेकर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा बलों के साथ एक बैठक की। बैठक के बाद मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में बहुत दुखद घटनाएं हुईं हैं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उन्हें मैं सच्ची श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।

मनोज सिन्हा ने आगे कहा मृतकों के परिज़नों के आंसुओं का ज़रूर हिसाब किया जाएगा। सुरक्षाबलों के साथ इस मामले पर विस्तृत चर्चा हुई है। इन दुश्मनों को बख़्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी इस प्रकार की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को ‘चूहे के बिल से निकालकर’ उनका हिसाब-किताब किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी ताकतों को जम्मू-कश्मीर में शांति एवं समृद्धि का माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘यहां जो अल्पसंख्यक हैं, उनको पूरी तरह महफूज रखना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here