मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना शहर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम ने जीरो ड्रग्स अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नकली पाउडर, अवैध मेडिसिन, फूड सप्लीमेंट की फैक्ट्री को सीज कर भारी मात्रा में नकली सप्लीमेंट बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
जनपद में चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला किदवईनगर में मदरसे वाली गली में छापा मारकर नकली फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री को सीज कर भारी मात्रा में मेडिसिन फूड सप्लीमेंट
बरामद किया है, जिसकी कीमत 50 लाख बताई जा रही है। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम आसिफ सैफी पुत्र शमशेर सैफी निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर व स्थायी पता हरसौली पट्टी पुरबालियान थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने कार्य करने का तरीका बताया कि हमने हर्बल पावर फार्मेसी का लाइसेंस ले रखा है। इसी लाइसेंस से हम अपने आर्थिक लाभ हेतु मिश्रित सप्लीमेंट पाउडर को तैयार कर विभिन्न देशी-विदेशी कम्पनियों के नाम से रैपर, स्टीकर तैयार कराकर डिब्बो, कैप्सूलों, टैबलेट तथा इंजैक्शन में भरकर मुजफ्फरनगर के साथ हरियाणा और उत्तराखंड में सप्लाई करता है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।