जम्मू- कश्मीर में हिंसा की घटनाओं का बढ़ना दुखद : राहुल गांधी

दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा की घटनाओं का बढ़ना दुखद है।

राहुल ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार आतंकवाद रोकने में पूरी तरह विफल रही है। सरकार दावा कर रही थी कि नोटबंदी और धारा 370 हटाने से राज्य में आतंकवाद खत्म हो जाएगा। लेकिन जम्मू- कश्मीर में हिंसा की घटनाएं जिस तरह बढ़ रही हैं वो दुखद हैं।

गुरुवार को श्रीनगर के सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों की आतंकियों ने हत्या कर दी। राहुल ने कहा कि वे इस घटना से आहत हैं। वह कश्मीरी भाई-बहनों पर हो रहे इन हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। मृतक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य के नागरिकों को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रही है।

उल्लेखनीय है कि श्रीनगर के संगम ईदगाह इलाके में गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास एक स्कूल में आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में आतंकियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here