फर्जी गन लाइसेंस घोटाले में सीबीआई ने की जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और मध्य प्रदेश के 40 स्थानों पर छापेमारी

CBI ने सर्च ऑपरेशन चलाकर जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और मध्य प्रदेश सहित 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. इसी सर्च अभियान के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को उपराज्यपाल के पूर्व सलाहकार बसीर खान के घर पर छापेमारी की गई. मिली जानकारी के अनुसार बसीर अहमद खान के साथ-साथ अन्य नौकरशाहों/प्रशासकों के परिसरों पर भी छापेमारी जारी है.

दरअसल ये छापेमारी फर्जी गन लाइसेंस घोटाले के मामले में की जा रही है. बसीर खान मार्च 2020 से उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू और उनके उत्तराधिकारी मनोज सिन्हा के सलाहकार थे.

तीन महीने पहले भी किया गया था सर्च ऑपरेशन

मालूम हो कि तीन महीने पहले भी जम्मू और कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चलाकर CBI ने शनिवार को 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस ऑपरेशन के दौरान 2 सीनियर IAS अधिकारियों को भी जांच के दायरे में लिया है. इन ऑफिसर में शाहिद इकबाल चौधरी और नीरज कुमार शामिल हैं. दोनों IAS अधिकारी पर 2 लाख फर्जी गन लाइसेंस जारी करने के मामले में शामिल होने का आरोप लगाया गया था.

दो साल 81 प्रतिशत लाइसेंस केवल जम्मू कश्मीर से जारी किए

दरअसल सरकार द्वारा जारा किए गए आंकड़ों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर गन लाइसेंस जारी करने के मामले में देश में टॉप पर है. प्रदेश में साल 2018 से 2020 तक पूरे देश के मुकाबले सबसे ज्यादा लाइसेंस जारी किए गए. आंकड़ों की माने तो पिछले दो सालों में देशभर में 22,805 लाइसेंस जारी किए, इनमें से तकरीबन 18,000 अकेल जम्मू-कश्मीर में जारी हुए. यानी पूरे देश के 81 प्रतिशत लाइसेंस केवल कश्मीर से जारी किए गए. बताया जा रहा है कि ये अब भारत के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा गन रैकेट है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here