मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना पॉल को पटियाला हाउस कोर्ट ने 23 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. हिरासत खत्म होने के बाद आज दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था जहां पर उन्हें अब ईडी रिमांड पर भेजने का फैसला लिया गया.
सुकेश चंद्रशेखर को ईडी कस्टडी में भेजा गया
जानकारी के लिए बता दें कि सुकेश और उसकी पत्नी लीना पर 200 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप है. पुलिस की तरफ से बताया गया कि पॉल ने कथित तौर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ ठगी करने में चंद्रशेखर की मदद की थी. इस मामले में बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से एक बार ईडी की पूछताछ हो चुकी है. एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी शुक्रवार को 9 घंटे तक सवाल-जवाब चले थे. समझने का प्रयास था कि क्या चंद्रशेखर और इनके बीच कोई पैसे की लेन-देन हुई थी या नहीं.
ये अलग बात रही कि नोरा के प्रवक्ता ने स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में एक्ट्रेस एक पीड़ित हैं और वे सिर्फ जांच एजेंसियों का सहयोग करने के लिए पूछताछ में शामिल हुई हैं. वैसे आज एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को दोबारा ईडी के सामने पेश होना था. लेकिन व्यस्त होने के कारण उन्होंने पूछताछ में शामिल होने से मना कर दिया. अब सोमवार को जैकलीन को ईडी के सामने पेश होना होगा. ईडी अभी एक्ट्रेस से और भी कई तरह के सवाल पूछना चाहती है.
जैकलीन-नोरा से पूछताछ
अभी के लिए दोनों नोरा और जैकलीन से PMLA एक्ट के तहत पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में नोरा को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब तक सुकेश और पॉल के अलावा चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वसूली रैकेट में इन सभी आरोपियों की मिलीभगत सामने आई है.