समाजवादी पार्टी नेताओं ने लापता सांसद लिखे पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल कर मथुरा की सांसद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सपा नेताओं की वायरल पोस्ट का लोग सोशल मीडिया पर समर्थन कर रहे हैं। वहीं सांसद समर्थकों ने सपा नेताओ के इस कृत्य पर आलोचनात्मक प्रतिक्रिया शुरू की है।
सांसद हेमा मालिनी का 16 अक्तूबर को जन्मदिन है। उनके शुभचिंतक एवं समर्थक उन्हें सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर आदि के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे थे। इसी बीच योगेश भारद्वाज नाम के व्यक्ति की फेसबुक आईडी से मथुरा सपा जिलाध्यक्ष लोकमणिकांत जादौन व प्रदीप चौधरी के फोटो लगी पोस्ट वायरल हुई। इसमें सपा जिलाध्यक्ष लोकमणिकांत जादौन ने सांसद हेमामालिनी का फोटो, लापता सांसद लिख कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
प्रदीप चौधरी ने भी इसी तरह लापता सांसद लिख कर पोस्टर वायरल किए हैं। सपा नेताओं की ओर से वायरल की गई पोस्ट का लोगों ने सोशल मीडिया पर समर्थन किया है। लोकमणिकांत जादौन ने बताया कि मथुरा की सांसद लापता हैं, उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र का पता नहीं है। लोग कोविड व डेंगू से दम तोड़ रहे हैं। उन्हें कभी सीएमओ, डीएम आदि से मिलने का समय नहीं मिला है।
प्रदीप चौधरी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र की जनता को यह पता नहीं है कि हमारी सांसद कहां रहती है। जनता उन्हें खोज रही है, लेकिन वह लापता हैं। जनता के कहने पर उन्हें खोजने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है।